मधुबनी, दिसम्बर 18 -- लौकही,निज संवाददाता। गुप्त सूचना पर निकली लौकहा थाना पुलिस के साथ चन्नीपुर ईंट भट्टा के निकट मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इसी क्रम में लौकहा थाना पुलिस के साथ हाथापाई भी किया। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पीपराही के राहुल कुमार तथा नथूनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में लौकही के अनिल सुराना,संजय सुराना,गौरव कुमार तथा अंकित कुमार सहित छह नामजद एवं 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी देते हुए फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अवैध कारोबारी अवैध सामान लेकर इसी मार्ग से गुजरने वाले हैं।इसी सूचना पर पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। रात के करीब 10 बज रहे थे। चन्नी पुर के निकट थानाध्यक्ष रूके और वहां लगी वाहनों की जांच करने की बात कही। जब उसकी जांच ...