विकासनगर, जून 18 -- चकराता विधायक और त्यूणी थाना पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर रुद्र सेना खुलकर पुलिस के समर्थन में उतर गई है। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी बुधवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सीमांत क्षेत्र में पुलिस अच्छा काम कर रही है। अवैध नशा तस्करी, अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस ने रोक लगाई है। बड़े पैमाने पर अफीम की खेती को भी नष्ट किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की छवि हो धूमिल करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल, सुमेरू, संतराम, अरविंद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...