बागपत, जनवरी 28 -- क्षेत्र के बसी गांव के भांजे हिमांशु का शव पुलिस के लिए चुनौती बन चला है। हिमांशु के परिजनों ने सोमवार को कोतवाली पर पहुंचकर शव बरामद करने की मांग की। मेरठ के छुर गांव के हिमांशु के बसी गांव में मामा है। 28 दिसंबर को वह मांमा के पास आया था। उसी रोज उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सबूत मिटाने के लिए शव को पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया था। 31 दिसंबर को हिमांशु के पिता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन दिनों तक गोताखोरों से हिंडन नदी में शव को तलाश कराया था, लेकिन शव नहीं मिला था। चार जनवरी को पुलिस ने हिमांशु की हत्या के आरोप में मामा और मामी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हिमांशु का शव फिर भी बरामद नहीं हुआ था। इसके बाद घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया...