रिषिकेष, दिसम्बर 30 -- देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष सुविंदर कौर ने जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी के साथ पुलिस के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को रेलवे रोड स्थित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में विनीता भी पहुंची थी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उनके बच्चों और बुजुर्ग सास से अभद्र व्यवहार किया है। जबकि, उनकी सास बीमार थीं। उन्होंने निर्वाचित जनप्रतिनिधि और वह भी महिला के साथ इस तरह के व्यवहार को अन्याय बताया। वहीं, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी जिपं सदस्य के साथ हुए व्यवहार की निंदा की। बोले, पुलिस का ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...