बस्ती, मार्च 3 -- बस्ती। महिला थाना पुलिस ने आपसी मनमुटाव व मतभेद के कारण एक दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के तीन जोड़ों की काउंसलिंग की गई। उन्हें एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी-खुशी थाने से रविवार को विदा किया गया। पुलिस कार्यालय के अनुसार पारिवारिक कलह व मतभेद के कारण काफी समय से अलग रहे पति-पत्नी से अलग-अलग व साथ में बात कर टीम ने उनकी काउंसलिंग की। उनके मतभेदों को दूर कराया। इसके बाद तीन जोड़ों ने अपनी रजामंदी से सुलह-समझौता कर लिया। रविवार को उन्हें साथ में थाने से विदा किया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...