मोतिहारी, नवम्बर 22 -- आदापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध वसूली गिरोहों में हड़कंप मच गया है। नेपाल के बारा जिला अंतर्गत कलैया निवासी मुनि महतो वं कांति देवी ने आदापुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया था कि आदापुर के यमुनापुर गांव निवासी रफीक अंसारी लंबे समय से पुलिस का नाम लेकर व्यवसायियों से वसूली करता आ रहा है। दोनों पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वे झोले में कपड़ा लेकर बेचने का कार्य करती हैं, जिससे उनका परिवार चलता है, लेकिन रफीक अंसारी उनसे लगातार पैसे की मांग करता था।पीड़ितों ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी कभी-कभी पुलिस की वर्दी पहनकर भी कारोबारियों पर धौंस जमाता था और व्यापारियों से जबरन वसूली ...