बदायूं, जुलाई 29 -- यूपी के बदायूं में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने देवर पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस युवक को समझाने पहुंची, लेकिन कथित तौर पर पुलिस के रवैये से आहत होकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है मामला बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली हाल्ट के पास का है। यहां थाना क्षेत्र के गांव तकीपुर के रहने वाला राजमिस्त्री 28 साल का अभिलाख ने पारिवारिक कलह की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अभिलाख के भाई ने बताया कि उसकी बड़ी भाभी से उसके भाई का व...