कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अधिवक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इससे अधिवक्ताओं में रोष है। इसी रोष को प्रदर्शित करने के लिए अधिवक्तागण पैदल मार्च कर रहे हैं। इतने पर बात नहीं बनी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सोमवार को पैदल मार्च करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा और महामंत्री राजीव यादव ने यह बात कही। उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट से मजिस्ट्रेट की शक्तियां वापस लेने और अधिवक्ता संरक्षण बिल लागू करने की मांग की। लॉयर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लॉयर्स एसोसिएशन से पैदल मार्च निकाला। कचहरी परिसर में घूमते हुए अधिवक्ता शताब्दी द्वार से फूलबाग तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। अधिवक्ताओं के हाथों में तिरंगा था। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए...