बाराबंकी, नवम्बर 6 -- सआदतगंज। ठंड की शुरूआत होते ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिससे भयभीत ग्रामीण रतजगा करने को विवश हो रहे हैं। मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन सिटी कॉलोनी निवासी रवि अग्रहरी अपनी पत्नी के साथ घर में ताला बंद करके बीते 29 अक्टूबर को सपरिवार फरीदाबाद गए थे,तीन नवंबर को जब वह अपने घर वापस लौटे तो उनके घर के गेट पर ताला लगाने वाला हैंडल टूटा था। पत्नी के साथ अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। रवि की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को दी तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक अलमारी में रखी ज्वैलरी व गृहस्थी का सामान गायब मिला। मसौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसीतरह गत एक नवंबर को कस्बा शहावपुर निवासी बिजेंद्र गुप्ता की शहावपुर चौराहा स्थित जहांगीराबाद रोड पर कॉस्मेटिक एव सर्राफ की दुकानें हैं। बीते श...