बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मारपीट व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। नौना निवासी कालिका प्रसाद तिवारी ने तहरीर देकर वह बीते मंगलवार की रात भोजन करने जा रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षी उनके दरवाजे के सामने आए और अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। डरवश डायल 112 को फोन कर सहयोग मांगा। पुलिस के आने के बाद भी अपशब्द कहते हुए धमकाया। इसके पूर्व गत 18 मार्च को भी धमकी दी थी और उनके बेटे को मारापीटा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...