सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान,नगर प्रतिधि। सीवान पुलिस द्वारा जिले में महिलाओं एवं छात्रों की सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभया ब्रिगेड टीम के द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त जीवन, महिला सशक्तिकरण, सामुदायिक पुलिसिंग तथा पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया और इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से उपयोग किया जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा ...