पलामू, नवम्बर 15 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के मेदिनीनगर मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया । रक्तदान शिविर में पुलिस बल के जवानों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 9 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का जायजा लेने पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने आम लोगों से रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...