लखनऊ, जून 19 -- निगोहां में घर के बाहर निकले कुत्ते को कुचला वृद्ध दम्पति कुत्ते की मौत से आहत निगोहां, संवाददाता। निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव में रहने वाले एक वृद्ध दंपति के पालतू जिग्गी नाम के कुत्ते को तेज रफ्तार पुलिस की स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुत्ते की मौत से परेशान वृद्ध दंपति ने निगोहां पुलिस को इसकी सूचना दी। दंपति ने कहा यदि निगोहां पुलिस आरोपी स्कॉर्पियो चालक पर कार्रवाई नहीं करती है तो वो पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। निगोहां के पटसा गांव में रहने वाले वृद्ध केएस द्विवेदी ने बताया कि सुंदौली मार्ग पर वह अपनी पत्नी मधुलता के साथ रहते हैं। उनके पास कई सालों से एक कुत्ता है जिसे वे बच्चे की तरह दुलार करते थे। बुधवार शाम अचानक पालतू कुत्ता घर के दरवाजे से निकला था। दंपति का आरोप है कि सुंदौल...