बिजनौर, जनवरी 29 -- थाना मंडावर क्षेत्र के गांव तितरवाला के नजदीक पौराणिक गौरी शंकर मंदिर स्थित है। गौरी शंकर मंदिर के निकट स्थित रविदास मंदिर बनाने को लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामला मंदिर पर बनी कोठरी को बड़ा करने का था जिसे रुकवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव तितरवाला के निकट स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के निकट बुधवार की दोपहर गांव फजलपुर निवासी कुछ ग्रामीण मंदिर परिसर में रविदास मंदिर का निर्माण कर रहे थे। निर्माण कर कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि इस जगह पहले से ही रविदास मंदिर बना हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही आसपास के गांवो के ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। और रविदास मंदिर न बनाने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा होने की सूचना पर पह...