गाजीपुर, अप्रैल 10 -- खानपुर। पुलिस की सतर्कता से बुधवार को एक युवक को आत्महत्या करने से रोक दिया गया। युवक की काउंसिलिंग करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। युवक प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने जा रहा था। सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मीडिया सेल को इंस्टाग्राम से एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में 18 वर्षीय आशीष सोनकर पुत्र कमलेश कुमार सुसाइड करने जा रहा था। तत्काल मीडिया सेल ने इसकी सूचना खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुसाइड करने से रोक लिया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि किसी युवती के प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसमें धोखा खाने के बाद जहर खाकर जान देने जा रहा था। पुलिस ने समझाकर काउंसिलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। ग्रामीणों ने पुलिस के इस का...