सोनभद्र, अगस्त 21 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता से अनपरा के एक परिवार को अपना गुमशुदा बालक सकुशल वापस मिल गया है। पुलिस द्वारा दिखायी तत्परता की क्षेत्र में भरपूर तारीफ हो रही है। मामला यह था कि बीते 19 अगस्त को थाना अनपरा पर बजरंग नगर निवासी रामसागर पुत्र छोटेलाल द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र ऋतुराज उम्र 12 वर्ष, जो कक्षा आठवीं का छात्र है किसी बात पर नाराज होकर घर से कहीं चला गया है। अनहोनी को लेकर परेशान परिजनों ने थानाध्यक्ष एसपी वर्मा से पुत्र के पता लगाने की गुहार लगायी। हरकत में आयी पुलिस ने बालक के गायब होने के समय के निकटवर्ती सड़कों पर लगे कैमरों में सीसीटीवी फुटेज तलाशने शुरू किये जिसका परिणाम थोड़ी देर में ही सामने आया जब एक कैमरे में बालक अनपरा रेलवे स्टेशन की ओर जाता दिखायी दिया। पुलिस...