बिजनौर, मई 26 -- कोतवाली देहात पुलिस की लापरवाही से महिला को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोपी विदेश भाग गया। पीड़िता के जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता को धमका रहे हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं है। अमरोहा के थाना मंडी धनौर निवासी अनम पुत्री नफीस की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ सालिम पुत्र आकिल निवासी गांव उमरी थाना कोतवाली देहात के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही अनम के ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करने लगे। दहेज के लिए ससुरालियों ने अनम को मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि पीड़िता ने जो बताया कि पुलिस ने वे धाराएं न लगाकर काफी हल्की धाराएं लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस क...