संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। एसपी संदीप कुमार मीना ने अपराधों पर अकुंश लगाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। पिछले 10 वर्षो में गंभीर अपराधों में प्रकाश में आए 3,956 अपराधी पुलिस की रडार पर आ गए हैं। पुलिस सत्यापन करके अपराध जगत में सक्रिय अपराधियों का डोजियर तैयार करेगी। इसके साथ ही गैंगस्टर,गुंडा एक्ट की कार्रवाई करेगी और नियमित निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खुलवाएंगी। रिकॉर्ड के मुताबिक हत्या जैसे संगीन अपराध में जनपद में 10 वर्षों में नामित, प्रकाश में आए 535 आरोपी चिन्हित हुए हैं। इसमें सर्वाधिक कोतवाली खलीलाबाद में 173 और सबसे कम बेलहर कला में सात हैं। इसी तरह डकैती के 102 चिन्हित डकैतों में से 78 सिर्फ कोतवाली खलीलाबाद में हैं। जबकि दुधारा और महुली में 0-05 व बखिरा में 14 आरोपी हैं। लूट के 357 चिन्हित आरोपियों म...