नवादा, जनवरी 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के स्व. मथुरा पांडेय के परिजन बुधवार को एसपी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से पड़रिया गांव के आपराधिक प्रवृति का सुनील यादव व उसके परिजन उसे उसके मायके के घर से बेदखल कर रहे हैं। वे लोग अपने माता-पिता के बाद एकमात्र भाई की मौत का क्रिया कर्म करने पड़रिया गांव पहुंचे थे। उसके भाई की मौत 13 जनवरी को हुई बतायी जाती है। परिजनों के मुताबिक भाई की मौत के बाद वे दो बहनें ही उनके पिता व भाई की संपत्ति के एकमात्र वारिस हैं। आरोप है कि इस बीच उसे घर से बाहर करने की कोशिश की गयी। परंतु बाहर नहीं निकलने पर उसके घर का सामान भी आरोपित ले भागे और घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गयी। पुलिस पर मिलीभगत का आरोप इस मामले में पड...