लखनऊ, सितम्बर 22 -- करनाल (हरियाणा) में आयोजित की जा रही 74वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते। गौतमबुद्ध नगर में तैनात चंचल सिरोही 50 किग्रा फ्री स्टाइल में और गाजियाबाद में तैनात लवलीन कौर ने 65 किग्रा फ्री स्टाइल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। मेरठ में तैनात संगीता और तनु मलिक ने क्रमश: 55 किग्रा फ्री स्टाइल और 59 किग्रा फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। एक अन्य रजत सीतापुर में तैनात नीलम तोमर ने 76 किग्रा फ्री स्टाइल में रजत पदक हासिल किया। कांस्य पदक जीतने वालों में सीतापुर में तैनात इंदु चौधरी (50 किग्रा), आगरा में प्रियांशी प्रजापति (53 किग्रा), प्रयागराज में मानसी यादव (57 किग्रा), गौतमबुद्ध नगर ...