समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय। दलसिंहसराय बाजार समिति प्रांगण में बुधवार सुबह उत्साह और जोश से भर उठा जब कमांडो फिजिकल एकेडमी के तत्वावधान में एक विशेष प्रोत्साहन कार्यक्रम व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य आगामी 15 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में प्रस्तावित बिहार पुलिस बहाली परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को मानसिक और शारीरिक दृष्टि से तैयार करना था। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवक-युवती शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा थे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से कहा कि लक्ष्य पाने के लिए कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास जरूरी है। शर्मा ने एकेडमी ...