सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईपुर गांव में हुए सुमित प्रजापति हत्याकांड में नया मोड आ गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए एक बेगुनाह ई-रिक्शा चालक को जेल भेज दिया। सप्ताहभर बाद पुलिस ने उक्त हत्याभियुक्त को निर्दोष बताते हुए दो अन्य हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्यशैली से निष्पक्ष विवेचना पर सवाल उठने लगे हैं। बतातें चलें कि, देहात कोतवाली क्षेत्र के उगईपुर गांव निवासी सुमित प्रजापति (23) पुत्र पितार बीते 27 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। दूसरे दिन 29 जून को पडोसी गांव उदयपुर नहर में उसकी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। 30 जून को मृतक के पिता ने संदेह के आधार पर गांव के...