लखनऊ, नवम्बर 11 -- मोहनलालगंज के कुढ़ा में पत्नी से विवाद के बाद मंगलवार सुबह नशे में युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। छत के कुंडे से पत्नी की साड़ी बांधकर खुदकुशी करने लगा। भाई ने आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से अंदर देखा तो सन्न रह गया। भाई ने तुरंत मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर युवक को बचा लिया। एसीपी ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही है। एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय ने बताया कि कुढ़ा में रहने वाला पेशे से मजदूर गुड्डू (32) मंगलवार सुबह नशे की हालत में घर आया तो उसकी पत्नी से विवाद हो गया। इससे बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। भाई विशाल ने उसे आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। उसने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसका भाई आलमारी पर चढ़कर खुदक...