सहारनपुर, अगस्त 2 -- सहारनपुर जिले में पुलिस ने चौतरफा घेराबंदी करते हुए 24 वारंटी गिरफ्तार किए है। पकड़े गए आरोपी विभिन्न मामलों में संलिप्त है, जो अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। न्यायालय ने आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पुलिस ने 48 घंटे में अभियान चलाकर कार्रवाई की है। कोतवाली मंडी पुलिस ने मोहम्मद आमिर निवासी धोबीवाला, साकिब, वसीम निवासी पीर वाली गली, इमरान निवासी सिराज कॉलोनी, हर्ष निवासी बसंत विहार, शादाब निवासी आजाद कॉलोनी, राशिद निवासी पुरानी मंडी, आमिर निवाीस मोहल्ला बंजारान, साइन निवासी मोहल्ला टोपिया सराय, लियाकत अली निवासी मोहल्ला नयाबांस, मोहसीन उर्फ राजा निवासी पीर वाली गली, तरूण निवासी कुंज कालोनी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह कोतवाली बेहट पुलिस ने अमजद निवासी इंद्रा कॉलोनी, तय्यब हुसैन निवासी मोहल्ला मनिहारान, मोह...