सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- जयसिंहपुर, संवाददाता जयसिंहपुर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण और बाइक बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौंसा-बेलहरी रोड स्थित जयसिंह यादव के किराए के मकान में रक्षाबंधन के दिन देर शाम चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यहां से चोर लाखों का आभूषण समेटकर फरार हो गया था। दस अगस्त को बरौंसा बाजार से मैरी संग्राम निवासी अजय सिंह की बाइक भी चोरी हुई थी। दोनों मामलों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश थी। सोमवार रात को बरौंसा चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव, नफीसुद्दीन खान, कांस्टेबल विपिन पाल, कांस्टेबल विकास यादव, कांस्टेबल धनंजय कुमार के साथ गश्त पर थे। रात...