बुलंदशहर, अगस्त 14 -- चोला थाने की गाड़ी से वायरलेस सेट चोरी होने का मामला सामने आया है। गाड़ी चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी चालक अंकुर चौहान ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार रात वह रुटीन चेकिंग के लिए पुलिस टीम के साथ गाड़ी लेकर थाने से निकला। तभी सूचना के आधार पर दाऊदपुर में फायरिंग व मारपीट की सूचना पर गांव पहुंचे। जहां से मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार सुबह गाड़ी की साफ-सफाई व धुलाई करते समय देखा तो वायलेस सेट गायब था। आशंका जताई कि मारपीट के दौरान भीड़भाड़ में किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो दिन तक घटना को छिपाये रखा। बुधवार को तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर...