छतरपुर, सितम्बर 11 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल के कैदी वार्ड से देर रात आरोपी पुलिस की ही राइफल लेकर फरार हो गया। कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले कैदी का नाम रविंद्र सिंह परिहार है, उसे कुछ महीने पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। रविंद्र एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। गुरुवार रात 3 बजे रविंद्र जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से चार पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए उनकी ही राइफल लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।वार्ड में बाहर से लगा दी कुंडी रविंद्र कुख्यात ही नहीं काफी शातिर भी है। अस्पताल के कैदी वार्ड से भागने के दौरान उसने बाहर से दरवाजे पर कुंडी भी लगा दी थी, जिससे पुलिसकर्मी उसक...