हरदोई, सितम्बर 20 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में अतरौली थाने में पुलिस की कमान ढीली होने से क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ बढ़ गया है। बीते छह महीने में एक दर्जन से ज्यादा घरों में चोरियां हुई हैं। 50 लाख से ज्यादा की जेवर नगदी चोरी पार कर ले गये लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। चोरों के भय से लोगों को दिन भर काम करने के बावजूद रतजगा करना पड़ता है। सकून से सोने को नहीं मिलता है। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बबटापुर में किसान अनुज के घर 18 सितम्बर को दो लाख की जेवर नगदी चोरी। इसी दिन लेखईखेड़ा में किसान राजेन्द्र के घर एक लाख की जेवर नगदी चोरी। 23 अगस्त को गोनी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और पेट्रोल पंप वर्कर राजेन्द्र के घर 10 लाख की जेवर नगदी चोरी। 22 अगस्त को सागरगढ़...