धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद बेगनरिया पिकेट से धनबाद पुलिस लाइन लाने के दौरान धनबाद पुलिस की वायरलेस सेट कहीं गुम हो गया। मामले में रविवार को एएसआई जवाहर उरांव ने धनबाद थाना में एफआईआर दर्ज कराई। बेगनरिया पिकेट खाली होने के बाद वह पिकेट लेकर धनबाद पुलिस केंद्र के मैगजीन के सामने पहुंचे थे। जब उन्होंने धनबाद वितंतु कार्यालय धनबाद में जमा करने के लिए वायरलेस खोजा तो गाड़ी में वायरलेस नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...