हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने सोमवार की देररात चैला चौक के पास पुलिस का नेम प्लेट लगाकर अवैध रूप से चल रही एक थार गाड़ी को पकड़ी। गाड़ी चालक से पूछ-ताछ की गई। इस दौरान पता चला कि गाड़ी पर अवैध रूप से पुलिस का लोगो लगाकर चल रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में गाड़ी चालक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर चैला चौक के पास पुलिस का लोगो लगाकर दुकानदारों और राहगीरों को डरा धमका रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...