लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- कस्बे में मेडिकल की दुकानों पर ड्रग्स बिक्री की सूचना पर सीओ व एसओ ने दो मेडिकल की दुकानो पर छापा मारा। हालांकि छापे के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ। एसओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के दो मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स बेंचने कि गोपनीय शिकायत उच्च अधिकारियों को हुई थी। इस पर प्रभारी सीओ शमशेर बहादुर सिंह के साथ दो मेडिकल स्टोर पर छापा कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनो मेडिकल स्टोरों पर कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...