रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। जिलेभर में ड्रोन और चोर का शोर हिंसक हो गया है। लोग कभी किसी मंदबुद्धि तो कहीं प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को चोर समझकर पीट दे रहे हैं। इस तरह की खबरों पर विराम लगाने के लिए मंगलवार को 243 गांवों में गोष्ठियां कर 11421 लोगों को रामपुर पुलिस ने जागरूक किया। दावा किया है कि कहीं ड्रोन नहीं हैं, अफवाह में न फंसें। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सभी थाना और बीट प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते मंगलवार को सैदनगर थाना अध्यक्ष अजीमनगर कर्म सिंह पाल ने मंगलवार को दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहने को कहा। कहा कि ड्रोन महज अफवाह है। वहीं, मसवासी क्षेत्र में कार्यवाहक चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने कई गांवों में ग्रामी...