कानपुर, दिसम्बर 13 -- शिवली,संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गजरा गांव के पास जंगल में गोकशी के लिए गोवंश बांधकर रखे जाने की सूचना पर गुरूवार रात में पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखकर गोकश अपने तीन मोबाइल छोड़कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने वहां से 37 गोवंश बरामद करने के बाद उनको गोशाला भेजा। इसके साथ ही गोकशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू की है। रामपुर गजरा गांव के जंगल में कुछ गोकशों ने बड़ी संख्या में गोवंश को बेरहमी से पेड़ों में बांध रखा था। वह लोग इन गोवंश को वहां से किसी वाहन से ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल -112 के साथ शिवली पुलिस को भी दी। जनकारी होते ही शिवली कोातवाल प्रवीण कुमार सिह ने पुलिस टीम के साथ वहां छापा मारा। पुलिस का छापा देख गोकश वहां अपना सामान व तीन मोबाइल छ...