हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। दमुवाढूंगा क्षेत्र में नशेड़ियों के उत्पात से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रविवार को स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों का भी घेराव कर आक्रोश जताया। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से नियमित गश्त करने की मांग की। दमुवाढूंगा क्षेत्र में रहने वाले यशपाल, किशन ने बताया कि बरसाती नाले के पास जंगल के इलाके में बाहर से आए नशेड़ी खुलेआम स्मैक, चरस और शराब का सेवन कर उत्पात मचाते हैं। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। विरोध करने पर नशेड़ी जान से मारने की धमकी देते हैं। अश्लील हरकत भी करते हैं। लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले इस जगह पर एक मानव कंकाल मिला था। इस पर भी पुलिस ने कोई ठोस जांच नहीं की। इस मौके पर वीरेंद्र क...