रामपुर, जुलाई 4 -- जिले में पुलिस का एक ऐसा कारनाम सामने आया है, जिसने साबित कर दिया वह नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकती है। साल 2009 में जिस वृद्ध की मौत हो गई, उस वृद्ध की मौत के 16 साल बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में मृत वृद्ध और फिरोजाबाद जिला न्यायालय के पेशकार समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है। यह मामला पटवाई क्षेत्र से जुड़ा है। पटवाई थाना क्षेत्र निवासी रामपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके खेत की मेढ़ पर यूके लिपटिस व पापुलर के पेड़ है। जिस पर विपक्षी लोग उन पेड़ों को अपना बता रहे है। विरोध होने पर बेटे को जज के पास होने की धमकी देने लगते हैं। आरोप लगाया कि 25 जून को आरोपियों ने पक्के ठिये और पेड़ तोड़ दिए। विरोध करने पर लाठी-डंडे लेकर निकल आए थे। पीड़ित ने शिकायत पत्र में जान का खतरा बताया। जिसके बाद पटवाई पु...