पिथौरागढ़, जुलाई 13 -- पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि अभियान शुरू हो गया है। रविवार का एसपी रेखा यादव के निर्देश पर जिले भर में पुलिस ने अभियान के तहत संदिग्ध बाबाओं, आश्रमों, डेरों व धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग की। इधर गंगोलीहाट में थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में निवासरत बाबाओं के ठिकानों उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया तो दो बगैर सत्यापन के मिलें। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। पुलिस ने आमजन से भी अपील करते हुए किसी भी ढोंगी बाबा या संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी होने पर तत्काल सूचना देने को कहा है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...