पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- पिथौरागढ़। अस्कोट पुलिस ने आंपरेशन कालनेमि के तहत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे बाबाओं के आश्रमों और उनके दस्तावेंजों का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नही मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...