फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने शिकोहाबाद के गांव हरिहा में वन विभाग के साथ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष धर्म सिंह यादव का कहना है कि का कहना है कि वन विभाग की टीम पर हमले के बाद जिस प्रकार से पुलिस ने गांव में कार्रवाई की है, वह किसी तांडव से कम नहीं। आरोप है कि दबिश के दौरान घरों में तोड़फोड़ की गई है। ग्रामीण धर्म सिंह का कहना है कि लकड़ी के अवैध कटान में सभी की मिलीभगत है। अगर पुलिस एवं वन विभाग चाहे तो एक पेड़ नहीं कट सकता। वर्ष 2023 में 40 हजार पेड़, वर्ष 2024 में हजारों पेड़ लगाए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। जिला प्रशासन से मांग की है कि उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...