लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- खमरिया पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुआ किशोर अपचारी को एक हफ्ते बाद फिर से दबोचने में खमरिया पुलिस कामयाब हुई। किशोर अपचारी को नेशनल हाइवे 730 पर जंगलीनाथ मंदिर के पास से पुलिस ने कस्टडी में लेकर न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया। बाल अपचारी यौन उत्पीड़न के एक मामले में रिमांड के बाद हरदोई स्थित बाल सुधार गृह ले जाया जा रहा था। तभी वह मैगलगंज थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा गेट से फरार हो गया था। बाल अपचारी की फरारी के बाद खमरिया थाना के तीन पुलिस कर्मियों समेत बाल अपचारी पर मैगलगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपित किशोर अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे बाल सुधार गृह हरदोई भेजने का आदेश मजिस्ट्रेट ने दिया था...