अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या। ध्वजारोहण कार्यक्रम और पीएम के आगमन को लेकर ट्रस्ट की ओर से वीआईपी दर्शन पास करने पर रोक लगा दी गई थी। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को सामान्य दर्शन भी रोका गया था। आवागमन पर बंदिशों को लेकर इधर बाहरी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तादात सीमित रही। वहीं ड्यूटी में आये जवानों में रामलला का दर्शन करने की होड़ रही। मुख्य कार्यक्रम के पूर्व सोमवार को काफी जवानों ने दर्शन किया तो मंगलवार को अतिथियों के दर्शन-पूजन के बाद जवान दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। देर शाम तक उनके दर्शन-पूजन का दौर चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...