सिद्धार्थ, सितम्बर 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जोगिया क्षेत्र के योगमाया मंदिर पर सोमवार को पुलिस कर्मियों ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा में चलाए जा रहे शक्ति दीदी अभियान की जानकारी दी। एसआई कपिल मुनि यादव व कांस्टेबल प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि 1090, 1076, 1930, 1098 आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप सब इन नंबरों का उपयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर महिला हेड कांस्टेबल पूनम गुप्ता, कांस्टेबल पूजा यादव, सुशीला कुशवाहा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...