हरिद्वार, जुलाई 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की टीम ने शनिवार को गंगा घाटों की सफाई की। साथ ही घाटों पर जमा कूड़े का निस्तारण कराया। ज्वालापुर पुलिस ने पुल जटवाड़ा और आसपास के गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के जवानों में घाटों पर झाड़ू लगाई। साथ ही घाटों की पानी से धुलाई की। घाटों पर जमा कूड़े को नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से साफ कराया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ने बताया कि अभियान चला कर घाटों की सफाई की गई है। गंगा और शहर को साफ स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। पुलिस की टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। घाटों की सफाई कर अभियान में पुलिस ने योगदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...