पिथौरागढ़, जून 13 -- पिथौरागढ़। सीमांत में योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ के तहत आयुष विभाग के योग शिविरों का संचालन जारी है। शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला भैसोड़ा के नेतृत्व में टीम ने पुलिस लाइन में योग शिविर लगाया। सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने दीप प्रज्वलन कर धनवंतरी वंदना के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को दैनिक जीवन में योग करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई। भैसोड़ा ने सभी पुलिस कर्मियों से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की। बाद में रवि पांडे और बिना कार्की ने विभिन्न योग के आसन कराए। शिविर में 85 से अधिक पुलिस कर्मियों न हिस्सा लिया। यहां डॉ. बीपी जोशी,डॉ. हेमलता पायर, डॉ. उषा बृजवासी भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...