बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। पुलिस लाइन के विवेकानंद सभागार में एनसीएल जागरूकता अभियान 2.0 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में नये आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी संचालन के लिए पुलिसकर्मियों को 652 मोबाइल, 42 टैबलेट, 250 पेन ड्राइव और 25 हार्ड डिस्क वितरित की गईं। एसएसपी ने कहा कि नये कानून न्यायोन्मुख और तकनीकी दृष्टि से सशक्त व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी इन कानूनों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं ताकि जनमानस भी इनके प्रावधानों से परिचित हो सके। कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. हृदेश कठेरिया, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, सीओ डॉ...