पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस कर्मियों में इसके प्रति जागरूकता लाई जाने लगी है। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में पुलिस कर्मियों को आदर्श आचार संहिता एवं सोशल मीडिया जागरूकता के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मिले निर्देशों से अवगत कराया गया। बनमनखी के एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि पुलिस कर्मियों को आदर्श आचार संहिता के दौरान उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए रखते हुए आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...