जहानाबाद, सितम्बर 21 -- करपी, निज संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का सफल आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत करपी सीएचसी के द्वारा शहर तेलपा थाने में पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा कई परामर्श दिए गए। थाने में उपस्थित महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष पुरुषकर्मियों की ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक सुझाव भी दिया गया। इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना खास करके विभिन्न सरकारी संस्थाओं आंगनबाड़ी केंद्रों ,विद्यालय, थाना आदि में शिविर लगाकर सरकारी कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा उन्हें उचित सलाह भी दिया जा रहा है। इस अभियान में खासकर महिलाओं...