सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- हल्लौर चौराहे पर मातम कर रहे अकीदतमंदों के बीच पहुंचे डीएम डॉ. राजा गणपति आर व एसपी डॉ. अभिषेक महाजन से लोगों ने ताजिया रखने पर शनिवार रात डुमरियागंज थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता किये जाने की शिकायत की, जिस डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। .............. बढ़नी में मनाया मोहर्रम का पर्व बढ़नी कस्बे में मोहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान, कल्लन डिहवा इत्यादि से जुलूस के रूप में ताजिया से साथ निकले लोग राम जानकी मंदिर मोहल्ला होते हुए स्टेशन रोड,होते हुए मॉल गोदाम,डिहवा होते हुए कल्लन डिहवा नोमेंस लैंड के समीप कर्बला पर जुलूस का समापन हुआ। सभासद निजाम अहमद, अकबर, वसीम, मोहम्मद अख्तर, रसीद, भाजपा नेता सरजू जयसवाल, सहरे आलम, कल्लू कबाड़ी, सब्बू के साथ ही एडीएम गौरव श्रीवास्तव, एएसपी प्...