रुडकी, मई 26 -- रामरती मेमोरियल ट्रस्ट झबरेड़ा ने सोमवार को झबरेड़ा थाने में कार्यरत करीब 12 पुलिसकर्मियों के 10-10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कराया। संस्था ने बीमे की किस्त जमा कराने के साथ ही सभी पॉलिसी थानाध्यक्ष को सौंप दी। रामरती मेमोरियल ट्रस्ट और कांग्रेस ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गौरव चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पुलिस कर्मियों का दुर्घटना बीमा कराया गया है। ट्रस्ट द्वारा बीमे की किस्त जमा कर दी गई है। जो पुलिसकर्मी छूट गए हैं उनका बीमा भी जल्द कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...