कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली। साथ ही परेड का टोलीवार निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन करने के बाद फिट रखने के लिए उनकी दौड़ लगवाई। उन्होंने आरटीसी बैरकों व विभिन्न शाखाओं जैसे डीसीआर, डायल 112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, पुलिस बैरिकों, निर्माणाधीन पुलिस आवास आदि का निरीक्षण कर आरआई को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया। मेस पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता परखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...