सहारनपुर, नवम्बर 17 -- चिलकाना पठेड क्षेत्र के गांव दभेडा कला के रकबे में सरकारी पेड़ काटे जाने की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर पेड़ कटान को रुकवाया है। चिलकाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दभेडा कला के रकबे में किसान सादिक व राशिद पुत्र इलियास की खेती की जमीन है। किसानों ने अपने खेत के चारों ओर पोपुलर के पेड़ों लगाया हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा हल्का लेखपाल को चकरोड से सरकारी पेड़ काटे जाने की सूचना दी। इसके पश्चात हल्का लेखपाल और डॉयल 112 पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और मजदूरों को पेड़ काटने से रोका। लेखपाल गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में पहले चकरोड की पैमाईश की गयी थी, जिसमें पेड़ चकरोड में लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...